राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में पांचवे नंबर पर है। यहां अब तक 82.75 फीसदी राशन कार्ड सदस्यों के ई-केवाईसी का काम पूरा कर लिया गया है जबकि बचे हुये सदस्यों का ई-केवाईसी करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में जिलेभर में जितने राशनकार्ड सदस्यों का ई-केवाईसी होना शेष है उनमें अधिकांश बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
राशन कार्ड धारकों को अब ई केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। यदि आप 15 अगस्त तक ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको राशन नहीं मिलेगा। सरकार प्रदेश में कालाबाजारी को रोकने के लिए यह कदम उठा रही है इससे राशन की कालाबाजारी और फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले लोगों पर लगाम लगाई जाएगी जिससे राशन का सामान सही लोगों को मिल सकेगा इसलिए सरकार द्वारा सभी के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की गई है जिससे राशन का सामान लाभार्थी पात्र व्यक्ति को ही प्राप्त हो। रायगढ़ जिले की बात करें तो जिलेभर में राशनकार्ड धारियों की संख्या 10 लाख 76 हजार 298 है जिनमें से अब तक 82.75 प्रतिशत सदस्यों का ई-केवाईसी हो चुका है जबकि 1 लाख 85 हजार 692 सदस्यों का अब भी ई-केवाईसी होना बाकी है। हालांकि इनमंे अधिकांश बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं जिनका ई-केवाईसी कराने के लिए खाद्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। आज की स्थिति में राशनकार्ड ई-केवाईसी की प्रगति मामले में रायगढ़ जिला प्रदेश में पंाचवे स्थान पर है।
राशन कार्ड ई केवाईसी राज्य में किसी भी स्थान पर स्थित उचित मूल्य दुकान पर करवाई जा सकती है यदि उपभोक्ता के राशन कार्ड में किसी सदस्य का आधार कार्ड नहीं जुड़ा हुआ है तो पहले राशन कार्ड में आधार सीडिंग करवाने के बाद ही उस सदस्य की ई केवाईसी की जा सकेगी यह निःशुल्क है।