Sarangarh News: सारंगढ़. ग्राम पंचायत गोड़म में मंगलवार को हाट बाजार सेड निर्माण सह गोदाम का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति, चंद्र कुमार नेताम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती ललिता साहू सरपंच, प्रणय सिंह वारे जनपद सदस्य, शंकर चौहान जनपद सदस्य प्रतिनिधि, दुर्गेश अजय जनपद सदस्य प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल धजाराम पटेल, गोरा पटेल ,सागर नेताम चैतन् जांगड़े,सनत चन्द्रा की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन कर कुदाली चलाकर कार्य का श्रीगणेश किया तत्पश्चात समस्त अतिथि गण मंचासीन हुए जहां ग्राम वासियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का फुलमाल से स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम चंद्र कुमार नेताम ने संबोधित किया और कहा कि बड़े खुशी की बात है कि ग्राम पंचायत गोड़म में बाजार हाट सेड निर्माण सह गोदाम का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
जिसमें हम सब की लोकप्रिय विधायक उपस्थित हैं आप सबको पता है छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं साथ ही साथ विधायक उतरी जांगड़े लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर विकास कार्य की सौगात दे रही हैं। ऐसा पहली बार विधायक बने हैं जो सभी के सुख-दुख में शामिल होती है। साथ ही 24 घंटा लोगों के जन सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं। आप सब से निवेदन है कि दोबारा सारंगढ़ में विधायक उत्तरी जांगड़े को भारी बहुमत से विजई बनाना है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है आगे कार्यक्रम को श्रीमती तुलसी बसंत ने संबोधित किया और सभी को बधाई और शुभकामना दी और कहा कि हॉट बाजार सेड के बनने से लोगों को बाजार में सुविधा होगी जो बड़े की खुशी की बात है।
इसी कड़ी में कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी संबोधित किया और राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाया और कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है लगातार सभी वर्ग के लिए विकास कार्य हो रहे हैं आप सबके बीच विधायक उपस्थित है। चुनाव नजदीक है प्रदेश मैं पुनः कांग्रेस के हाथ को मजबूत करते हुए सारंगढ़ में विधायक उत्तरी जांगड़े को दोबारा विधायक बनाना है। आप सबको पता है कि कांग्रेस की सरकार ने सारंगढ़ को जिला बनाया और सभी वर्ग के लिए विकास कार्य हो रहे हैं आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर बना रहे यही कामना है अंत में कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और सभी को बधाई और शुभकामना दी और कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं और गांव गांव में हाट बाजार सेड का निर्माण हो रहा है जिससे लोगों को बाजार में सामान खरीदने में सुविधा होगी आप सबको पता है चुनाव के पहले हम सब का नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है। 2640 में धान खरीदी के साथ-साथ प्रति एकड़ 20 किवंटल की धान खरीदी हमारी सरकार करेगी साथ ही भूमिहीन परिवार को भी सहायता राशि एवं बेरोजगार भाइयों को बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान कर रही है साथ ही गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है।
पूर्व के भाजपा सरकार ने केवल हम सब को ठगने का काम किया विधायक दो सारंगढ़ को जिला बनाने का वादा किया था उसे भी पूरा नहीं किया हमारी सरकार ने ढाई से 3 साल में सारंगढ़ को जिला की सौगात दी आप सब के 52000 वोट के आशीर्वाद से सारंगढ़ जिला बना है और आज सारंगढ़ में 200 बिस्तर अस्पताल,महिला महाविद्यालय की सौगात भी मिली है तो आप सब से मैं यही कहना चाहूंगी कि चुनाव नजदीक है और जैसा आशीर्वाद पहले आप सब ने मुझे दिया था उससे ज्यादा आशीर्वाद देकर पुनः सेवा करने का अवसर देंगे यही आप सबसे विनती है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से फूलबाई यादव, स्नेहलता साहू, नोनी बाई साहू, चमारीन सिदार, सत्यभामा चौहान, गौरी बाई साहू, यशोदा साहू, राम कुमारी रात्रे, फिरतीन, सावित्री डेविड, राधा, सिलेंद्री चौहान, हीरा साहू, सुनीता दिव्या, सोनाई,रामेश्वर पुराईन (सचिव) चंद्रप्रकाश साहू, भगत राम जांगड़े, श्रीराम साहू, बलराम, शत्रुघन, रमेश, घासिया भारद्वाज, मानबोध भारदवाज, श्याम कुमार, संजय, हरि साहू, रुपलाल सिदार, डोरी लाल यादव ,गौरी चंद्रा,मस्त राम निराला,जितेंद चन्द्रा ,शोभाराम पटेल, कुंज बिहारी,अजय लक्षमें,श्याम मनहर,हीरालाल जोल्हे
एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन की उपस्थित रहे।