कोसमनारा में होगा आयोजन
76 जोड़ों के विवाह में शामिल होंगे वित्त मंत्री
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 23 मार्च को कोसमनारा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 76 जोड़ों का विवाह कराया जायेगा। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि वर और वधू को आशीर्वाद देने के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल होंगे। इसके लिए विभाग की ओर से आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रायगढ़ जिले को 375 जोड़ों की शादी कराने का टारगेट दिया गया था जिसमें 102 जोड़ों की शादियां की करायी जा सकी है। जबकि मार्च महीने की ही 23 तारीख को 76 जोड़ों की शादियां और कराई जायेंगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इस सामूहिक विवाह के लिए रायगढ़ शहरी और ग्रामीण के साथ ही पुसौर ग्रामीण के हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लिया गया है। यह आयोजन कोसमनारा में किया जायेगा। जिसमें वर और वधू को आशीर्वाद देने के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता देने वाली योजना है. इस योजना के तहत दुल्हन के खाते में गृहस्थी की स्थापना के लिए 35,000 रुपये जमा किए जाते हैं। साथ ही विवाह के लिए ज़रूरी सामान जैसे वस्त्र, आभूषण, बर्तन वगैरह के लिए 10,000 रुपये दिए जाते हैं। इस तरह प्रति विवाह कुल 51,000 रुपये की धनराशि दी जाती है। हर साल इसके लिए शासन स्तर पर महिला बाल विकास विभाग को टारगेट दिये जाते हैं कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिले।
