धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
रायगढ़। रविवार को दो ट्रकों की भिड़ंत में एक के चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा अंदर दब गया और चालक उसी के बीच फंस गया। पुलिस को शव बाहर निकलवाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा कोदवारीपारा के पास मुख्य मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर से एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक अपनी सीट पर ही चिपक गया था। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक की पहचान नहीं हो सकी है।
दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की हुई मौत
Leave a comment
Leave a comment