छाल-घरघोडा मार्ग के होटल, ढाबा व संदिग्ध दुकानों पर पुलिस टीम ने की छापेमारी
अलग-अलग चार कार्यवाही में 5 आरोपियों से 9 पेटी एमपी लेबल अंग्रेजी शराब, 36 बीयर और 13 पाव अन्य अंग्रेजी शराब के साथ एक नेक्सा कार, एक मोटरसाइकिल जप्त
रायगढ़। अपराधों एवं सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमा पटेल द्वारा हाईवे किनारे होटल एवं ढाबों में अवैध रूप से शराब पर परोसे जाने की शिकायत को लेकर समस्त थाना, चैकी प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में थाना छाल एवं घरघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कल रात घरघोड़ा से छाल मुख्य मार्ग में पड़ने वाले होटल, ढाबो एवं संदिग्ध प्रतीत होने वाले दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें निम्नानुसार अवैध शराब की जप्ती की गई है-
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में थाना प्रभारी छाल, थाना प्रभारी घरघोड़ा एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है, अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी विशेष अभियान जारी रहेगा।
–समाचार
होटल, ढाबों में अवैध शराब बिक्री को लेकर जिले में चला अभियान
Leave a comment
Leave a comment