जानिएँ क्या है जिले की वो संपत्तियाँ जिसे देखने कलेक्टर पहुंचे ट्रेजरी ऑफिस

रायगढ़./ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कोषालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोषालय के स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में रखें मुद्रांकों, टिकटों एवं बहुमूल्य संपत्तियों का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर उन्होंने वर्तमान में चलन से बाहर हो चुके पुरानी हुंडियों एवं मनोरंजन कर के अपलेखन के संबंध में कार्यवाही करने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने खजाना शाखा के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा अनुपयोगी मुद्रांको के अपलेखन के संबंध में जिला पंजीयक से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कोषालय संहिता अनुसार वर्ष में दो बार कलेक्टर द्वारा कोषालय का निरीक्षण एवं बहुमूल्य वस्तुओं, स्टाम्प आदि का सत्यापन का प्रावधान है, जिसके तहत आज कलेक्टर से कार्तिकेया गोयल ने जिला कोषालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह मौर्य, जिला पंजीयक श्री दीपक कुमार मंडावी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेंद्र चंद्रा, खजांची श्री कमलेश डनसेना, लिपिक बसंत यादव व खिलेन्द्र देवांगन उपस्थित रहे ।
