भाजपा ने वार्ड नंबर 12 से अनिल यादव गुरुजी की जगह युवा चेहरे नरेंद्र ठेठवार को टिकट दे दी है

नगरीय निकाय चुनाव में रायगढ़ नगर का सियासी सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है, पल पल में नए अपडेट के साथ रोजाना नए लिस्ट जारी हो रहे हैं, कल दोपहर जहां भाजपा ने अपने बाकी 6 प्रत्याशियों ने नाम का ऐलान किया वहीं 1 पार्षद प्रत्याशी बदल रही है, भाजपा ने सबको चौंका दिया है, भाजपा ने अपने एक प्रत्याशी नाम को हटा के नए चेहरों को मैदान में उतार दिया है, पूर्व सभापति जयंत ठेठवार के अभेद्य गढ़ को भेदने के लिए भाजपा ने शुरू से ही मंथन किया और काफी सोच विचार के बाद अनिल यादव गुरुजी का नाम घोषित किया था लेकिन अब अनिल गुरुजी के जगह युवा भाजपा नेता नरेंद्र ठेठवार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है,
