आखिरकार लंबे इंतज़ार और सस्पेंस के बाद कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने पार्षदों की अधिकृत सूची जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस अभी तक वार्ड नंबर 19 और 28 के लिए नाम तय नहीं कर सकी है, बता दें कि वार्ड नंबर 19 दोनों ही राजनैतिक दलों के लिए नाक का सवाल बनी हुई है लिहाज़ा पार्टियां भी फूंक फूंक कर कदम रख रही हैं और सोच विचार के बाद प्रत्याशी घोषित कर रही हैं, एक तरफ भाजपा ने वार्ड नंबर 19 से पूर्व सभापति सुरेश गोयल को प्रत्याशी बनाया है वहीं सुरेश गोयल को टक्कर देने के लिए किस प्रत्याशी पर दांव लगाया जाए कांग्रेस इस पर विचार कर रही है, वहीं वार्ड नंबर 28 के लिए भी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं बीते नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 28 से राकेश तालुकदार निर्दलीय चुनाव जीते थे लेकिन उन्होंने बाद में कांग्रेस प्रवेश कर लिया था लेकिन इस साल उनकी सीट पर भी पार्टी सोच विचार कर रही है,


