वार्ड नंबर 12,17,19,33,37 को छोड़ कर रायगढ़ भाजपा ने घोषित किए पार्षद प्रत्याशी देखें किसको किस वार्ड की मिली टिकट
लंबे इंतज़ार के बाद भाजपा की सूची जारी तो हुई लेकिन चर्चित वार्डों को लेकर अभी भी पार्टी नाम फाइनल नहीं कर पाई है
वार्ड नंबर 12,17,19,33 और 37 के प्रत्याशियों को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है,
सूत्रों के मुताबिक देर रात तक भाजपा जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट

