चक्रधर समारोह के लिए तैयार होने वाले डोम की पोल गुरूवार को बारिश के बाद खुल गई. असल मे बारिश के बाद डोम के भीतर जलमग्न हो गया. जबकि ड्रेनेज़ के लिए नाली बनी थी. लेकिन नाली बनने के बाद भी पानी अंदर घुस गया.
दस दिवसीय चक्रधर समारोह के लिए रामलीला मैदान मे 29000 वर्गफ़ीट का विशाल डोम तैयार हो रहा है. इस पंडाल मे लगभग 5 हज़ार लोगों के बैठने की क्षमता है. डोम का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं गुरुवार को बारिश के बाद जो नजारा दिखा.. वो व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफ़ी था. असल मे गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई. लगभग एक घण्टे तक बारिश होती रही. इस दौरान मैदान का पानी डोम के भीतर तक घुस गया. खासकर डोम के सामने वाले जगह मे बरसाती पानी भर गया. जिससे डोम के अंदर कीचड हो गया. ये पानी अंदर मे तब घुसा जबकि डोम के चारों तरफ नाली बनी है. ड्रेनेज़ के लिए डोम के चारों तरफ नाली बनी है.. जिससे दावा किया जा रहा था कि डोम के अंदर पानी नहीं घुसेगा. मगर उन दावो की पोल खुल गई. अगर दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भी ऐसी बरसात होती है तो डोम के भीतर पानी घुसने की पूरी संभावना है. जिससे ख़ासकर वीआईपी मेहमानों को दिक्कत होगी. असल मे पानी का बहाव सामने की तरफ ज्यादा है.
