सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क की मंशा पर नगर निगम खरा नहीं उतर पा रहा है. उल्टा गड्ढों को जानलेवा बनाया जा रहा है. जिससे कोई भी राहगीर गड्ढे मे फिसलकर चोटिल हो सकता है. तस्वीर मिनिमता चौक की है. जहाँ बारिश के बाद सड़क गड्ढे मे तब्दील हो गया था. निगम की आंख खुली.. और नगर निगम की टीम सड़कों पर मरहम लगाने निकल पड़ी. मग़र ये क्या? गड्ढों को पेवर ब्लॉक से भरा जा रहा है. फिसलन वाली पेवर ब्लॉक से गड्ढे भरे जा रहे हैं.. जहाँ कभी भी कोई भी वाहन चालक फिसलकर गिर सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि नगर निगम सिर्फ इसी गड्ढे मे पेवर ब्लॉक लगा रहा है.. तो आप गलत हैं. क्योंकि नगर निगम शहर के सभी गड्ढों मे इसी तरह पेवर ब्लॉक लगा रहा है. ईधर गड्ढों की मनमानी भराई पर विपक्ष ने शहर सरकार को निशाने मे लिया है. विपक्ष का आरोप है कि ज़ब शहर मे करोड़ों की सड़को के लिए मंजूरी मिल गई है तो उसमें लापरवाही क्यों?
इस साल बारिश में सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गईं. सड़क के गड्ढों में गंदा पानी भर गया जिसके कारण पैदल व दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई. शहर के सभी मार्गो की स्थिति लगभग यही है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण राहगीर परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने ज़ब शहर को गड्ढा से मुक्त कराने की मांग की तो गड्ढों मे ऐसी लीपापोती हो रही है.