मवार की दोपहर पचधारी में नहाने के दौरान केलो नदी के तेज बहाव में डुबे नवयुवक की बुधवार की सुबह राजापारा समलाई घाट के आगे तुर्कापारा-नयागंज पचरी में लाश मिली। मंगलवार की सुबह से गोताखोरों की टीम केलो नदी में डुबे किशोर का रेस्क्यू कर रहे थे। बुधवार की सुबह उसकी लाश मिलने के बाद एसडीएम के साथ ही कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
आज लोगों को लगातार अपील की जाती है कि बारिश के दौरान जब भी केलो नदी उफान पर हो और जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो तो लोग नदी में उतरने से बचें। खासकर बच्चों और युवा वर्ग को हमेशा समझाईश दी जाती है कि केलो नदी के उफान में आने के बाद उसमें स्टंटबाजी और जलक्रीड़ा करने से बचें, बावजूद इसके लोग उफनते नदी में छलांग मार रहे हैं और खुद मौत के साथ खेल रहे हैं। बीते सोमवार को भी ऐसा ही हुआ था जब टिकरापारा से चार दोस्त नहाने के लिए पचधारी में पहुंच गये और जलस्तर बढ़े होने के बावजूद नदी में जलक्रीड़ा करने लगे। इस दौरान 17 वर्षीय पप्पु चौहान पानी के तेज बहाव को सह नहीं सका और नदी की गहराईयों में समा कर बह गया। देर शाम तक उसे खोेजने की काफी कोशिश की गई मगर उसका कोई पता नहीं चला। ऐसे में परिजनों ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी के निवास जाकर मदद की गुहार लगायी। जिसके बाद मंगलवार की सुबह एसडीएम की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम केलो नदी में उतरी और किशोर को तलाशने का काम शुरू किया गया। देर शाम तक ये रेस्क्यू चला मगर नवयुवक का पता नहीं चला। इस बीच बुधवार को जब केलो नदी के जलस्तर में कमी आ ने लगी तो अलसुबह राजा पारा समलाई घाट के आगे तुर्कापारा-कोष्टापारा पचरी मंे पप्पु चौहान की लाश बरामद हुई। ऐसे में खबर मिलते ही एसडीएम के साथ कोतवाली टीम मौके पर पहुंच गयी और मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। दो दिनों से केलो में समाहित अपने लाडले की लाश देखने के बाद परिजनों पर मानों वज्रपात ही हो गया और लाश देखते ही उनकी आंखों से अश्रु की धारा निकलने लगी।
पचरी पर मिली लाश के लापता पप्पु चौहान के होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा की कार्रवाई की और फिर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकि इस बीच मृतक के परिजनों ने अपने बेटे की मौत पर कुछ आशंका भी व्यक्त की है और मामले की जांच करने की भी मांग की गई है। जिसे पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है।