छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार हिंसा भड़काने के आरोप मे जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस आक्रोशित है. इसी सिलसिले मे रविवार को रायगढ़ मे युवा कांग्रेस ने जेलभरो आंदोलन किया.
– भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस का आक्रोश पनप रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्त्ता प्रदेश मे अनेक तरह के विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी मे रविवार को रायगढ़ मे युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने जेलभरो आंदोलन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों का हवाला देते हुए स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से जेल भरो आंदोलन की रैली नारेबाजी करते निकाली. युवा कांग्रेसी कोतवाली की ओर बढ़ ही रहे थे कि उन्हें हंडी चौक मे बड़ी संख्या में मौजूद रहे पुलिस के जवानों ने रोक लिया. इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमा-झटकी और धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद कार्यकर्त्ताओ का काफिला रामलीला मैदान पहुंच गया. जहाँ युवा कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी दी.विरोध प्रदर्शन मे शामिल रहे कांग्रेसियों ने कहा कि सतनामी समाज की मुखर आवाज बने विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य निर्दोष कांग्रेसियों पर जबरिया मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा गया गया है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. कार्यकर्त्ताओ ने इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
