जन्माष्टमी से एक दिन पहले रामनिवास टाकीज चौक युवक संघ द्वारा भंडारा शुरू किया गया है. भंडारे के पहले दिन हज़ारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. यह भंडारा सोमवार को भी देर रात तक चलेगी.
रायगढ़ मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाया जाता है. लम्बे अरसे से यहां जन्माष्टमी पर मेला लगता है. वही जगह – जगह भंडारो का दौर चलता है. भंडारे मे बाहर से आने वाले श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले यानी रविवार से शहर मे भंडारे का दौर शुरू हो गया. रामनिवास टाकीज चौक मे युवा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को भंडारा खिलाया. इस भंडारे मे हज़ारो लोग शामिल हुए. खासतौर पर वो लोग जो बाहर से मेला देखने रायगढ़ आए थे. यह भंडारा युवा समिति द्वारा पहली बार लगाई गई है, समिति के सदस्यों ने कहा कि आगामी वर्षो मे भी इस परम्परा को निभाई जाएगी. वही यह भंडारा सोमवार को भी निरंतर चलता रहेगा.
भंडारे के दौरान भोजन की बर्बादी न हो.. इसपर भी समिति की तरफ से खास ध्यान दिया गया है. पंडाल के भीतर जगह जगह जागरूकता संबंधित पोस्टर चिपकाए गए हैं. जिससे लोग जागरूक होकर उतना ही भोजन थाली मे ले रहे हैं, जिससे उनका पेट भर सके. कई बार ऐसा होता है कि लोग थाली मे भरकर खाना तो रख लेते हैं, मगर वे उसे खा नहीं पाते, ऐसी स्थिति मे भोजन की बर्बादी होती है. बहरहाल, युवा समिति की यह पहल अनूठी है. जहाँ लोगो को एक मेला देखने के बाद खाने की फ़िक्र नहीं है. श्रद्धालु दोपहर के बाद देर रात तक इस पंडाल मे पहुंचकर भोजन ग्रहण कर सकते हैं.