छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार 25 अगस्त को प्रयोगशाला सहायक और तकनीशियन परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुये। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किये गये थे।
रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जिला मुख्यालय में प्रयोगशाला सहायक और तकनीशियन के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर पहले से ही प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके थे। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक और प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक सम्पन्न हुई। रायगढ़ जिले में इसके लिए कुल 38 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित की गई।