रायगढ़ शहर में ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम शुरू हो चुकी है। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार 26 अगस्त को मनाया जायेगा मगर उससे पहले ही मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित झुला उत्सव में नयानाभिराम झांकियों के दर्शन करने के लिए सुबह से लेकर रात तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।
कला एवं संस्कार की नगरी रायगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने की पुरानी परंपरा चली आ रही है और साल दर साल इसकी भव्यता में बढ़ती जा रही है। खासकर जब से इस ऐतिहासिक महोत्सव में श्री श्याम मंडल की एंट्री हुई है तब से इस महापर्व में चार चंाद लग गये हैं। हर साल श्री श्याम मंडल द्वारा जन्माष्टमी के अवसर आकर्षक और हाईटेक झाकियों का प्रदर्शन किया जाता है जिसे देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इस साल भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। भले ही श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार 26 अगस्त की रात को मनाया जायेगा मगर उससे पहले ही मंदिरों में झांकियों के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ पड़ी है। रविवार को सुबह से लेकर रात तक श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित झुला उत्सव में झांकियों के दर्शन करने के लिए दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। इस साल भी जन्माष्टमी उत्सव के दौरान श्री श्याम सखी मंडल की महिलाओं की सक्रियता देखी जा रही है। श्री श्याम सखी मंडल द्वारा इस साल भी श्रद्धालुओं को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
श्रीश्याम सखी मंडल द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर हर साल श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता है। इसके लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी जाती है और पर्व के दौर समर्पण भाव के साथ श्री श्याम सखी मंडल की महिलायें दर्शनार्थियों को खिचड़ी का वितरण कर सुकुन सा महसूस करती हैं।