फिल्म जवानी जिंदाबाद की टीम द्वारा रविवार को शहर के अत्याधुनिक गैलेक्सी मॉल में पत्रकारों के लिए एक शो आर्गेनाइज किया गया जहां काफी संख्या में पत्रकारों में पहुंचकर फिल्म का मजा लिया। सभी ने फिल्म जवानी जिंदाबाद की तारीफ की। साथ ही युवाओं को एक बार तो फिल्म देखने के लिए थियेटर तक आने की अपील की क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म ही नहीं बल्कि इस फिल्म के जरिये युवाओं को एक संदेश भी दिया गया है।
फिल्म जवानी जिंदाबाद पूरे प्रदेश में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन से काफी थियेटरों में धूम भी मचा रही है। खास बात यह है कि ये पूरी फिल्म रायगढ़ मंे ही बनी है और इसके डायरेक्टर से लेकर इसमें काम करने वाले अधिकांश कलाकार भी रायगढ़ से ही जुड़े हुये हैं। इस लिहाज से भी यह फिल्म रायगढ़ वासियों के लिए खास बन गयी है। शहर के अत्याधुनिक गैलेक्सी मॉल में भी यह फिल्म लगी हुई है जहां काफी संख्या में लोग फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को फिल्म निर्माताओं की ओर से यहां पत्रकारों के लिए एक विशेष शो आर्गेलाइज किया गया और पत्रकारों को फिल्म देखने का मौका दिया जिसमें काफी संख्या में शहर के पत्रकार फिल्म देखने के लिए पहुंचे और फिल्म के कहानी की तारीफ की।
फिल्म जवानी जिंदाबाद की कहानी कॉलेज लाइफ यानि युवाओं से जुड़ी हुई है। इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस सभी समाहित किया गया है मगर यह सिर्फ एक फिल्म ही नहीं है बल्कि इसके जरिये युवाओं को एक बड़ा संदेश देने की भी कोशिश की गई है। इस लिहाज से भी आज के युवाओं को यह फिल्म एक बार तो देखने को बनती ही है…..।