रायगढ़ में अग्र समाज के पुरोधा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसको लेकर रविवार को अग्र समाज के महिला विंग की पहली बैठक अग्रोहा भवन में रखी गई। इस बैठक में श्री अग्रसेन जयंती को लेकर चर्चा की गई और इसे और भी भव्यता प्रदान करने पर जोर दिया गया।
रायगढ़ में हर साल श्री अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है। इस साल भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। अग्रसेन जयंती में अग्रवाल समाज द्वारा कई तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज का हर वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल होते हैं। इस जयंती के आयोजन और इसमें होने वाले कार्यक्रमों में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है और अग्र समाज की महिलायें इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ अपनी भागीदारी दर्ज कराती हैं। यही वजह है कि इस साल अग्रसेन जयंती में क्या कुछ नया किया जाये और इसकी भव्यता में चार चांद लगाया जाये, इसपर विचार विमर्श करने के लिए रविवार को गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित अग्रोहा भवन में अग्र समाज के महिला विंग की एक बैठक रखी गई। इस बैठक में समाज और आयोजन समिति से जुड़ी काफी संख्या में अग्र महिलायें शामिल हुईं और जयंती के आयोजन को लेकर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में अग्रसेन जयंती समारोह आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
श्री अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित इस बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं से समारोह को लेकर उनके राय और सुझाव मांगे गये ताकि जयंती समारोह को पहले से और बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सके। इसके अलावा समाज की हर महिला से इस आयोजन में अपनी भागीदारी दर्ज कराने की अपील भी गई।