कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मे महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद रायगढ़ के अस्पतालों में भी सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं. जिला चिकित्सालय मे सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ अस्पताल का गैर जरूरी बाहरी गेट भी बंद किया जा रहा है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की घटना के बाद छ्ग मे भी स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतलों की सुरक्षा- व्यवस्था पुख्ता करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकारी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों की कुंडली जांची जाएगी. स्वास्थ्य आयुक्त ने सरकारी अस्पताल के सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों के बैकग्राउंड की जांच के आदेश दिए हैं. इससे यह पता चल जाएगा कि अस्पतालों में काम करने वालों में से कोई किसी आपराधिक प्रवृत्ति का तो नहीं है. इसी तरह अस्पतालो को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. लिहाजा जिला अस्पताल मे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी हो रही है. सीसी टीवी कैमरो से निगरानी बढ़ाई जा रही है. इसी तरह सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही जा रही है. वही, अस्पताल मे मुख्य गेट को छोड़कर बाकी अन्य दरवाजों को बंद कराया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी गेट से एंट्री न कर सके.
जिला अस्पताल के अलावा मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मे भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश मिले हैं. जिसपर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए सिरे से जाँच की जा रही है. सभी अस्पतालो की सूची स्वास्थ्य विभाग ने मंगाया है.