रायगढ़ में इस साल गौरीशंकर मंदिर के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की छटा निराली होगी। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार भगवान विष्णु के दशावतार के दर्शन होंगे तो वहीं स्वचलित झांकियां उन्हें अपनी ओर आकर्षित करेंगी। इसके लिए गौरीशंकर मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई है।
रायगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व हर साल हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भी 26 अगस्त को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए यहां युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। यहां गौरीशंकर मंदिर में होने वाला उत्सव बहुत खास होता है। इसके साथ ही यहां लगने वाला मेला देशभर में प्रसिद्ध है. मथुरा के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लगने वाले मेले को ही सबसे प्रसिद्ध माना जाता है। इस साल भी यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि इस बार यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भगवान विष्णु के दशावतार के दर्शन होंगे। वहीं पहली बार यहां नयाभिराम स्वचलित झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।
मथुरा के बाद छत्तीसगढ़ का रायगढ़ ही ऐसा शहर है, जहां जन्माष्टमी पर मेला लगता था और मेले में शामिल होने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्य के लोग भी आते हैं। हर साल जन्माष्टमी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी यहां लोग मेला देखने आते हैं।