बॉक्स क्रिकेट को रायगढ़ मे बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. खेल प्रेमी यहां खेलने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं. जिससे दो महीने के भीतर 1020 बार बुकिंग हो चुकी है.
नटवर स्कूल और रायगढ़ स्टेडियम में स्थापित बॉक्स क्रिकेट को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. खेल प्रेमी ऑनलाइन स्लाट बुकिंग कर रहे हैं. रायगढ़ स्टेडियम में अगले 7 दिन तक तो नटवर स्कूल परिसर में बने बॉक्स क्रिकेट के लिए 3 दिन तक की बुकिंग फुल हो गई है. जहाँ खिलाडी बॉक्स क्रिकेट खेल का भरपूर आनंद ले रहे हैं. यही वजह है कि दो महीने पहले शुरू हुए बॉक्स क्रिकेट के लिए बुकिंग का स्लॉट खाली नहीं रहता. यदि आपको वहां खेलना है तो कम से कम 3 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. जानकर आश्चर्य होगा कि बॉक्स क्रिकेट खेलने के लिए अब तक 1020 बार ऑनलाइन बुकिंग कराई जा चुकी है. जबकि इसे शुरू हुए सिर्फ दो महीने ही हुए हैं.
वर्तमान मे शाम 6 से रात 10 बजे तक बॉक्स क्रिकेट फ्लड लाइट खेलने का समय तय किया गया है. बॉक्स क्रिकेट स्लॉट बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा है. बुकिंग करने के लिए नगर निगम के साइड में जाकर ऑनलाइन बुकिंग क्रिकेट ऑब्लिक बैडमिंटन ऑप्शन में क्लिक करना है. क्लिक करने के पश्चात क्रिकेट या बैडमिंटन खेल का चयन कर अपने पसंदीदा स्थान, जहां आप खेलना चाहते हैं, उसका चयन कर समय एवं दिनांक का चयन कर सकते हैं. रायगढ़ मे बॉक्स क्रिकेट की पहल वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की है. उनकी दूरदर्शि सोच का ही नतीजा है कि रायगढ़ के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है.