छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को गलती से सर्विस राइफल चलने से एक पुलिस जवान की मौत हो गई. इस संबंध में जानकारी एक पुलिस अधिकाररी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक घटना सुबह करीब 9 बजे भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन परिसर में हुई, जब हेड कांस्टेबल सन्नू हपका अपनी सर्विस राइफल साफ कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि छुट्टी से आने के बाद जवान को शुक्रवार की सुबह रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) की ड्यूटी के लिए सर्विस हथियार जारी किया गया था अधिकारी ने बताया कि जवान अपनी राइफल लेकर थाने के पीछे सफाई कर रहा था. इस दौरान गलती से गोली चल गई. गोली की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे