हर साल स्वतंत्रता दिवस की शाम रायगढ़ में देश के वीर सपूतांे और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर के सहयोग से आजादी का जश्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल भी 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शाम शहर के पंजरीप्लांट स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में विजय सिंह रॉक स्टार के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के जरिये देश के मशहुर गायक और फनकार मोहम्मद रफी, लता मंगेश्कर, किशोर कुमार और मुकेश को न सिर्फ श्रद्धांजलि दी गई बल्कि उनके द्वारा गाये सुनहरे गानों की प्रस्तुति के जरिये उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय गायकों ने देश के इन मशहूर फनकारों के गीतों को अपनी आवाज देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आजादी का जश्न सुनहरी यादें के जरिये स्थानीय गायक कलाकारों ने एक बढ़कर एक फिल्मी और देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी और देर रात तक कलाप्रेमियों को बांधे रखने में कामयाब हुये। कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित गायक कलाकारों का मंच पर सम्मान भी किया गया।