शुक्रवार को कांग्रेस ने गाय के साथ नगर निगम मे अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, कांग्रेस गौठान बंद होने से नाराज थी. आरोप लगाया गया कि गौठान बंद होने से सड़कों मे गोवंश बेमौत मारे जा रहे हैं. यह प्रदर्शन काफ़ी देर तक चला, जिसके बाद एसडीएम की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
एक बार फिर से गाय और गौठान पर राजनीति हावी हो गई है. इस बार गाय और गौठान के विषय पर कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ आरोप लगा रही है. असल मे कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के गौठनों को बंद कर दिया है, जिससे गोवंश सड़कों मे बेमौत मारे जा रहे हैं. इसी विषय को लेकर शुक्रवार को रायगढ़ मे कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से गाय को लेकर पैदल चल पड़े. कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल मे नारेबाजी करते हुए नगर निगम की ओर कूच किये. वहीं नगर निगम कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओ का गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने गेट के बाहर गाय के साथ प्रदर्शन किया. सरकार और निगम आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की गई. हालांकि इस दौरान वहां बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहे. इसी दौरान एसडीएम को मौका मे आना पड़ा. जहाँ एसडीएम की समझाईश के बाद कोंग्रेसियों ने आंदोलन समाप्त किया.
दरअसल, कांग्रेसियो की नाराजगी की वज़ह गोवंश की रक्षा को लेकर ही है. बरसात शुरू होने के बाद गोवंश सड़कों मे आ गए हैं. जहाँ लगभग हर रोज किसी न किसी गोवंश मृत्यु हो रही है. उधर नई सरकार बनने के बाद प्रदेश मे गोठान बंद हैं. अब किसी भी गौठान मे गाय नहीं रखे गए हैं.