गुरुवार को आजादी का उत्सव रायगढ़ के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन और स्मार्ट बाजार मे भी मनाया गया. सभी प्रमुख स्थानो मे प्रमुखता के साथ झंडारोहण किया गया.
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलसुबह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने झंडा फहराया. इस मौके पर उन्होंने देश वासियों को आजादी दिवस की शुभकामनायें दीं. उन्होंने कहा कि देश के नागरिको के लिए आज से बड़ा कोई दिन नहीं हो सकता. स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे उन्होंने बच्चों के साथ झंडा फहराते हुए कहा कि..इसी तरह रेलवे स्टेशन मे भी झंडारोहण का कार्यक्रम रखा गया था. जहाँ रेलवे विभाग के समस्त कर्मचारी शामिल हुए. इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे. जिन्होने तिरंगा की सलामी ली. इसके पश्चात स्टेशन मास्टर ने सभी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
रायगढ़ के स्मार्ट बाजार मे भी तिरंगा लहराया गया. स्मार्ट बाजार के सभी कर्मचारी एकत्रित हुए. इसके बाद उन्होंने तिरंगा की सलामी लेते हुए झंडा फहराया. स्मार्ट बाजार के सभी कर्मचारी एकजुट होकर इस कार्यक्रम मे शामिल हुए.
