हर साल की तरह इस साल अंचल के अत्याधुनिक गैलेक्सी मॉल और अग्रोहधाम भवन में भी शान से तिरंगा लहराया गया। गैलेक्सी मॉल में स्थानीय पार्षद ने मॉल के डायरेक्टर और कर्मचारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। वहीं अग्रोहाधाम परिसर में अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ने शान से झंडा फहराया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौक़े पर शहर के अत्याधुनिक गैलेक्सी मॉल परिसर में हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आन,बान और शान से गैलेक्सी मॉल परिसर में स्थानीय पार्षद और भारतीय जनता पार्टी के मुखर स्थानीय नेता ने मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण किया। इस मौके़ पर गैलेक्सी मॉल के डायरेक्टर सुशील मित्तल और प्रबंधन सहित कर्मचारी भी मौजूद रहे। गैलेक्सी मॉल परिसर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में बच्चों की भी उमंग भरी ख़ास मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा कई गुना बढ़ा दी।
शहर के भगवानपुर क्षेत्र में स्थित भव्य अग्रोहाधाम धाम में भी देश की आजादी का 78 वां पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अग्रोहा धाम चौरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यहां भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया और ट्रस्ट के संरक्षक, पदाधिकारी और सदस्यों की मौजूदगी में देश के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा को फहराया गया। ध्वजारोहण अग्रोहाधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल के करकमलों द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के बाद परंपरागत तरीक़ से सम्मान के साथ सभी ने राष्ट्रगान किया और सामूहिक तौर पर भारत माता की जय, जय हिंद के नारे भी लगाए।
देश के 78 वें स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए गैलेक्सी मॉल और अग्रोहाधाम में पहले से ही सारी तैयारियां कर ली गई थी। दोनों ही जगह को गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पर्व में शामिल तमाम लोगों में भी आजादी के इस महोत्सव को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।
