शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम मंे 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान शान के साथ तिरंगा लहराया गया। रायगढ़ सांसद ने यहां झंडा रोहण किया और तिरंगे की सलामी ली। इस मौक़े पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया और पुलिस की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई. परेड में जिला पुलिस के अलावा छग बटालियन, जिला सेनानी, एनसीसी, एनएसएस के साथ सेंट टेरेसा के स्कूली बच्चों के बैंड को भी शामिल किया गया था। मुख्य समारोह में सांसद ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया और शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की धूम हो और सांस्कृतिक कार्यक्रम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शहर के अनेक स्कूलों ने तैयारी मे कोई कमी नहीं की थी. सेंट टेरेसा, सेंट जेवियर, कार्मेल कान्वेट सहित अनेक स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियाँ दीं. इसी तरह योग को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल किया गया था. बच्चों की प्रस्तुति देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के हाथों परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल के बच्चों को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर संेट जेवियर्स और कार्मेल कान्वेंट स्कूल के बच्चे रहे।