चक्रधरनगर युवा समिति द्वारा इस साल चक्रधरनगर युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया था जिसमें बीते 10 अगस्त को पहली बार रायगढ़ में शहर की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही मिस सांस्कृतिकधानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। गुरूवार 15 अगस्त को इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हर्ष न्यूज के डायरेक्टर और समाजसेवी सुशील मित्तल के साथ ही अन्य समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था। सर्व प्रथम आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें मंच तक ले जाया गया। इसके बाद एक के बाद एक मिस सांस्कृतिक धानी प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के हाथों इस प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभा डेंसिल को मंच पर ताज पहनाते हुए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह रनरअप, मिस इवनिंग और बेस्ट परफार्मर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुशील मित्तल ने चक्रधरनगर युवा समिति द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि इससे निःसंदेह भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा मिलता है।
इस कार्यकम में पहुंचे सभी अतिथिगणों को आयोजन समिति की ओर से भेंट स्वरूप पौधा प्रदान किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति शुरू की गई। इसमें भी खास बात यह रही कि यह कार्यक्रम युवतियों के लिए ही था और पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा और संस्कारों पर आधारित था। इस कार्यक्रम में युवतियों ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया और एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। चक्रधरनगर युवा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की पूरे शहर में चर्चा रही और सभी ने इस आयोजन की खुलकर तारीफ भी की।
