इस साल देश की आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा। इसके लिए रायगढ़ जिला मुख्यालय में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह शहीद विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल मिनी स्टेडियम में होगा। इसके लिए मंगलवार 13 अगस्त को कलेक्टर और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समारोह के चल रही तैयारियों का फुल ड्रेस रिहर्सल किया।
हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के पहले कलेक्टोरेट के पीछे स्थित शहीद विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल मिनी स्टेडियम में मुख्य समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में कलेक्टर थे साथ में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मंच पर पहुंचकर तिरंगा फ़हराया, राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और तिरंगा को सलामी दी। होमगार्ड और सशस्त्र बल की दो टुकड़ियों ने सलामी दी। एनसीसी के चार बच्चों ने भी मंच पर मौजूद रहकर प्रोटोकॉल को आकर्षक बनाया। अंत में स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई। खास बात यह हैै कि इस साल के परेड में स्कूली बच्चों का बैंड शामिल होगा वहीं पहली बार नये स्कूलों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।
स्वतंत्रता दिवस के परेड रिहर्सल में शामिल होने के बाद कलेक्टर और एसपी ने दूसरे तमाम अधिकारियों के साथ परेड ग्राउण्ड में बैठक व्यवस्था का जायज़ा लिया साथ ही दूसरी ज़रूरी व्यवस्थाओं को प्रॉम्प्ट रखने के निर्देश संबंधितों को दिये। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के उद्घोषकों को भी ज़रूरी निर्देश दिये। इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों के व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक आयोजन, मार्च पास्ट के साथ ही सरकारी विभागों की झांकियों का प्रदर्शन भी होगा।