सोमवार को रायगढ़ स्टेडियम मे एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. इस प्रतियोगिता मे बिलासपुर संभाग के 8 जिले के 950 विद्यार्थी शामिल हुए. जहाँ विभिन्न तरह के खेल हुए. यहां से जीते हुए खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे भेजा जाएगा.
शालेय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. जिसकी पहली झलक सोमवार को स्टेडियम के मैदान मे देखी गई. खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओ मे हिस्सा लिया.. और अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. सोमवार को स्टेडियम मे 1 दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. जिसमे बिलासपुर संभाग से 8 जिलों के 950 खिलाडी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता मे बॉलीबाल, खोखो, बैडमिंटन, कराटा, ट्राईसिकल सहित अन्य खेल हुए. जिसमे खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना का परिचय देते हुए बेहतर प्रदर्शन किया.
अमूमन, खेल प्रतियोगिता से ही बच्चों मे खेल कौशल आती है. पढ़ाई के साथ खेल इसलिए भी जरूरी है कि इससे बच्चे फ़ीट रहते हैं. बीते कुछ सालों से राज्य सरकार खेलो को बढ़ावा दे रही हैं. जिससे अब पहले के मुकाबले अधिक खिलाडी तैयार हो रहे हैं. जिला स्तरीय खेल के बाद राज्य और नेशनल मे भी बच्चे प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह अब खेलो का विस्तार भी हो चुका है. जिससे खिलाड़ियों को अपनी पसंद का खेल खेलने मे आसानी हो रही है. बहरहाल, रायगढ़ मे सम्पन्न होने वाले इस प्रतियोगिता मे शामिल हुनरमंद खिलाड़ियों को अब राज्य स्तरीय मे खेलने का मौका मिलेगा.