नशामुक्ति के लिए समाज कल्याण विभाग ने रैली निकालकर लोगों को नशा से दूर रहने की नसीहत दी. यह रैली सोमवार को दोपहर निकाली गई. जो कलेक्टर कार्यालय होते हुए ऑडिटोरियम मे सम्पन्न हुई.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर सोमवार को समाज कल्याण विभाग ने शहर में नशा मुक्त भारत जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी कर रहे थे, जबकि इस रैली को जिला प्रशासन के अधिकारी ने झंडा दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रैली मे शामिल महिलाओ ने शहर के कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न जगहों पर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों से नशा छोड़ने का आह्वान किया गया. जानकारी दी गई कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि नशा घर को बर्बाद करता है. बीमारी पैदा करता है. इसके सेवन करने वाले आ
र्थिक स्थिति से तो कमजोर होते ही है. वहीं विभिन्न बीमारियों से भी ग्रसित हो जाते हैं. अकाल मृत्यु भी होती है. ऐसी स्थिति में लोगों को नशा से दूर रहना चाहिए.
र्थिक स्थिति से तो कमजोर होते ही है. वहीं विभिन्न बीमारियों से भी ग्रसित हो जाते हैं. अकाल मृत्यु भी होती है. ऐसी स्थिति में लोगों को नशा से दूर रहना चाहिए. छत्तीसगढ़ मे सर्वाधिक शराब की बिक्री हो रही है. यहां करीब 35 फीसदी लोग शराब पीते हैं. आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश मे रायगढ़ के लोग भी शराब के काफ़ी शौक़ीन हैं. इसी तरह शराब पीने के बाद बीमारी भी बढ़ रही है. जिससे लोग शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. ऐसे मे समाज कल्याण विभाग आजादी के इस उत्सव मे लोगों को नशा से दूर रहने की नसीहत दे रही है.
