रायगढ़ वनमंडल में इन दिनों 24 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। ऐसे में वन विभाग द्वारा उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर जमाये हुये हैं और उनकी हर मूवमेंट की खबर लेते हुए उन्हें रिहायशी इलाकों से दूर रखने की कोशिश की जा रही है।

रायगढ़ वनमंडल में एक बार फिर से जंगली हाथियों की आमदरफ्त बढ़ गयी है। आये दिन हाथियों का दल गांवों में प्रवेश कर रहा है और ग्रामीणों की फसलों के साथ ही उनके मकानों को क्षति पहुंचा रहा है। वर्तमान में वनमंडल में 24 हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। यही वजह है कि वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है और हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर जमाये हुये हैं। दो हाथी बंगुरसिया सर्किल के जंगल में मौजूद और रोजाना रात के समय एक कंपार्टमेंट से दूसरे कंपार्टमेंट में आना कर रहे हैं जिससे इस मार्ग पर खतरा बढ़ गया है। चूंकि बंगुरसिया सर्किल के जंगल सड़क से लगकर ही हैं लिहाजा हाथी के रोड क्रास करने से लोगों की आवाजाही बाधित हो जाती है और हादसे का खतरा भी बना रहता है। यही वजह है कि वन विभाग की टीम द्वारा दिन रात इस मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है और हाथियों की गतिविधियों की ट्रेकिंग की जा रही है।
बंगुरसिया रोड पर रात के समय खतरा इस लिए भी बढ़ गया है कि क्योंकि यह घनघोर जंगल वाला इलाका है और यहां हमेशा से ही हाथियों की चहलकदमी बनी रहती है। ऐसे में वन विभाग की टीम द्वारा रोजाना रात के समय पेट्रोलिंग की जा रही है और हाथियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए रोक दिया जा रहा है ताकि हाथी बिना किसी को नुकसान पहुंचाये जंगल की ओर जा सकें।
