रविवार को सारथी समाज के लिए रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आभार समारोह रखा था. जहाँ समाज का आभार प्रदर्शन करने के साथ उन्होंने समाज के सामुदायिक भवन के लिए विधायक निधि से 20 लाख रूपये देने की घोषणा की.
रायगढ़ विधान सभा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद रायगढ़ के विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न समाजो का आभार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी मे रविवार को उन्होंने सारथी समाज का आभार प्रदर्शन किया. रायगढ़ के अंश होटल मे एक कार्यक्रम रखी गई, जिसमे ओपी चौधरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय जनता को देते समाज के लोगों से कहा कि इसका कर्ज वे नहीं चुका सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सारथी समाज ने एकजुट होकर उन्हें जिताया है.. वे कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा यह जीत रायगढ़ वासियों के उम्मीदो की जीत है. रायगढ़ विकास के लिए चुनाव के दौरान लिए गए संकल्पों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा सारथी समाज ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ उन्हें जिताया है… वे समाज के लोगों का सपना पूरा करने और विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे. इसी कड़ी मे उन्होंने सारथी समाज के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा करते हुए अपने विधायक निधि से 20 लाख रूपये देने की घोषणा की.
सारथी समाज का यह कार्यक्रम अंश होटल मे हो रहा था. जहाँ समाज के लोगों की एकजुटता साफतौर पर दिखी. समाज के कददावर नेताओं के साथ मंच सजा था. जिन्होंने एक स्वर मे ओपी चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक का चयन करने मे कोई गलती नहीं की है. एक सही उम्मीदवार को उन्होंने अपना नेता बनाया है. इस कार्यक्रम के दौरान हर्ष न्यूज़ के डायरेक्टर सुशील मित्तल भी मंच पर थे.