रविवार को रायगढ़ मे ऐतिहासिक दिन रहा. असल मे यहां अब आईसीए भवन की सौगात मिल गई. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और आईसीएआई राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथो नए भवन का उद्घाटन हुआ. यह शाखा सीए सेक्टर के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि अब रायगढ़ के बच्चों के लिए सीए की तैयारी की राह आसान होगी.

आईसीएआई यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेर्ड अकाउंटेंट… वैसे तो रायगढ़ मे सीए की तैयारी काफ़ी युवा करते हैं. मगर ज़्यादातर युवाओं को सीए की तैयारी का राह नहीं मिलता. ऐसे युवाओं के लिए अब आईसीएआई का शाखा वरदान साबित होगा. आईसीएआई की नई शाखा का खुलना कई मायनो मे जिले के साथ आसपास के युवाओं के लिए वरदान ही है. पिछले कुछ सालों मे इस क्षेत्र मे हुए तेजी से बदलाव के कारण सीए की मांग के साथ उनकी संख्या भी बढ़ी है. इस क्षेत्र मे युवाओं का रुझान भी बढ़ा है. बता दें पहले रायगढ़ मे 100 सीए थे. लेकिन अब सीए की संख्या 200 हो गई है. नियमानुसार 200 सीए बनने के बाद किसी भी जिले मे आईसीएआई की शाखा खोली जाती है. यही वज़ह रही कि रविवार को रायगढ़ मे आईसीएआई की शाखा खोली गई. नई शाखा की ओपनिंग के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल मुख्य रूप से आमंत्रित थे. जहाँ वित्त मंत्री ने कहा कि रायगढ़ के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां सीए की तैयारी करने वाले छात्रों को अब दूसरे जिले मे जाना नहीं पड़ेगा. बता दें छत्तीसगढ़ मे अब तक 4 शाखा खुले हैं. जिसमे रायपुर, बिलासपुर, भिलाई के बाद अब रायगढ़ मे यह शाखा खुला है
देश मे अकाउंटेंसी पेशे के विकास के उद्देश्य से 1949 मे आईसीएआई की स्थापना की गई थी. आजादी के बाद भारत के समक्ष अपनी अर्थव्यवस्था के नवनिर्माण की एक बड़ी चुनौती थी. देश की इस चुनौती को आईसीएआई के सदस्यों ने ही पार किया. और आज देश मे सीए की संख्या 4 लाख के पार है. .
