एनटीपीसी लारा में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश एसोसिएशन रायगढ़ के ट्रांसपोर्टरों ने रविवार को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और एनटीपीसी के सामने चक्काजाम पर बैठ गये हैं। ट्रांसपोर्टरों को आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा रोज नये-नये नियम लागू करके उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनपर ओवरलोडिंग गाड़ी चलाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। ऐसे में जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता वे एनटीपीसी में ट्रांसपोर्टिग का काम नहीं करेंगे।
एनटीपीसी लारा में काम करने वाले छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश एसोसिएशन रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर एनटीपीसी प्रबंधन और उसके अधीन काम करने वाली एजेंसी के मनमानी से तंग आ चुके हैं। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि हर हफ्ते नये नियम बनाये जाते हैं और बदले जाते हैं जिससे वे काफी परेशान हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा ट्रांसपोर्टरों को ओवरलोड गाड़ी चलाने के लिए दबाव बनाया जाता है मगर उसका भाड़ा नहीं दिया जाता। कांटे में भी कंपनी प्रबंधन की मनमानी चलती है। तिरपाल, रस्सी के नाम पर ट्रांसपार्टरों से पैसों की मांग की जाती है। अब कंपनी प्रबंधन की ओर से एक नया नियम बना दिया गया है और वह ये कि अब से कोई भी ट्रांसपोर्टर या उसका सुपरवाईजर कांटे के आसपास नहीं जायेगा, ऐसा किया तो उनको ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा। इस तरह नये नियमों के जरिये उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। यही वजह है कि कंपनी प्रबंधन की मनमानी से त्रस्त होकर रविवार को सभी ट्रांसपोर्टर लामबंद हो गये और एनटीपीसी लारा के सामने चक्काजाम पर बैठ गये हैं। उनका कहना है कि अब वे अगर यहां गाड़ी चलायेंगे तो अंडरलोड की चलायेंगे और जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, वे अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे।
रायगढ़ के ट्रांसपोर्टरों ने रविवार को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा
Leave a comment
Leave a comment