जिला मुख्यालय में इस साल भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम शहर विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए जोरशोर के साथ तैयारियां की जा रही है। इस साल परेड में 9 प्लाटून के साथ एक स्कूल का बैंड भी शामिल किया जायेगा।
शहर में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरू कर दी गई है। चक्रधरनगर स्थित शहीद विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल मिनी स्टेडियम में इसके लिए सुबह शाम परेड के रिहर्सल का दौर जारी है। इस साल 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम और परेड में पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट सहित कुल 9 प्लाटून और एक बैंड को शामिल किया जायेगा जिसके लिए सुबह और शाम यहां रिहर्सल किया जा रहा है। इस रिहर्सल में रोजाना स्कूली छात्र-छात्रायें भी पहुंच रहे हैं।
शहीद विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल मिनी स्टेडियम में ही मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जहां परेड के बाद मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। चूंकि अब 15 अगस्त को चंद रोज ही शेष रह गये हैं लिहाजा परेड रिहर्सल का दौर भी तेज कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारी भी मिनी स्टेडियम पहुंचकर लगातार परेड रिहर्सल की तैयारी का जायजा ले रहे हैं।