स्वास्थ्य मितानिनो को अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जोड़ा जाएगा.. लेकिन इससे पहले मितानिन संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगो को मनवाने के लिए एकजुट हो रही हैं. शनिवार को अपनी मांगो के समर्थन मे बरमकेला मितानिन संघ वित्त मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौपने रायगढ़ पहुँची थीं.
भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र मे प्रदेश की स्वास्थ्य मितानिनो को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे जोड़ने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद राज्य सरकार इस वादे को अमलीजामा पहनाने को तैयार है. मगर अब मितानिन संघ द्वारा अलग से तीन सूत्रीय मांगो को रखा जा रहा है. असल मे मितानिन संघ का तर्क है कि यदि उन्हें एनएचएम मे शामिल कर लिया जाता है तो नए नियम लागू होंगे. मसलन.. मितानिनो को उम्र और पढ़ाई सम्बन्धित नियमों से गुजरना पड़ सकता है. ऐसे मे उनका कहना है कि सरकार इस नियम मे शिथिलता लाये.. और पूर्व से चल रहे नियम के तहत ही मितानीनो को एनएचएम मे शामिल करे. अगर नियम मे सख्ती होगी तो अधिकांश मितानिन इस दायरे मे नहीं आएंगे. इन्ही मांगो को लेकर बरमकेला से स्वास्थ्य मितानिन रायगढ़ पहुंची. जहाँ वे वित्त मंत्री को ज्ञापन देना चाहती थीं.
प्रदेश मे स्वास्थ्य मितानिन संघ ने चुनाव से पहले हड़ताल किया था. असल मे मितानिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे शामिल होना चाहती थीं. यही वज़ह रही कि सरकार ने उनकी मांगो के मद्देनज़र उन्हें एनएचएम मे शामिल करने का निर्णय लिया है. मगर अब मितानिनो को यह चिंता सता रही है कि नेशनल हेल्थ मिशन मे शामिल होने से नए नियम बनेंगे. जिससे कई मितानिनो को बाहर होना पड़ सकता है.