श्री श्याम मंडल कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान मे हैं. जबकि उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं. इसी तरह 19 कार्यकारिणी सदस्य चुनाव मे शामिल होंगे
श्री श्याम मंडल की नई कार्यकारिणी के लिए अंतिम चरण की प्रक्रिया 13 तारीख को होगी. असल मे हर साल की तरह इस साल भी नए सिरे से कार्यकारिणी का चुनाव होगा.. जिसके बाद नए सदस्य अपना कार्यभार संभालेंगे. बुधवार को नामांकन की कार्रवाई शुरू हुई थी. जिसके पश्चात शनिवार तक नाम वापसी की प्रक्रिया हुई. शनिवार को नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी आमने – सामने हैं. जिसमे अनिल केडिया और बजरंग अग्रवाल लेंधरा के बीच मुकाबला होगा. इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए कैलाश चंद्र बेरीवाल और ओमप्रकाश अग्रवाल मैदान मे हैं. जबकि सचिव पद की दौड़ मे आनंद गर्ग और सुनील अग्रवाल हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक मित्तल और सुनील बंसल के बीच मुकाबला होना है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 19 सदस्य प्रत्याशी के रूप मे खड़े हैं. बता दें श्री श्याम मंडल का चुनाव 13 अगस्त को होना है. जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है. निर्वाचन अधिकारी इस चुनाव को शांतिपूर्ण करने की कवायद मे जुटे हैं. वहीं उनके द्वारा शांतिपूर्ण मतदान की अपील की जा रही है.
श्री श्याम मंडल मे 5 पदाधिकारी और 10 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 13 अगस्त को चुनाव होना है. यह चुनाव श्याम मंदिर के प्रथम तल मे सम्पन्न होगा. जिसके लिए निर्वाचन मंडली तैयारी मे जुटा हुआ है. चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात 13 अगस्त को ही शाम तक गिनती होगी. जिसके बाद नई कार्यकारिणी का ऐलान होगा.