मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय का सुपर सीएम वाला बयान रायगढ़ मे भी सियासी उबाल ला रहा है. कांग्रेस ने उनके बयान पर चुटकी ली है. जबकि भाजपा ने भी पलटवार किया है. बता दें अभी कुछ दिन पहले ही कौशल्या साय ने खुद को सुपर सीएम कहा था.
वीओ – छत्तीसगढ़ का सुपर सीएम कौन है इसका जवाब एक वायरल वीडियो से मिल गया है. वायरल वीडियो मे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय ये कह रही हैं कि वो सुपर सीएम हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिय में वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो के बाद प्रदेश के साथ रायगढ़ की सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस की महापौर जानकी काटजू ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे महिला संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं. लेकिन सुपर सीएम इस पर रोक नहीं लगा पा रही हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री को विफल बताते हुए कहा है…
– ईधर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे विष्णु के राज मे सुशाशन है. जिसको कांग्रेस नहीं पचा पा रही है. यही वज़ह है कि कांग्रेस बेतुका बयानबाज़ी कर रही है.
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में कौशल्या साय खुद को सुपर सीएम बता रही है. मीडिया से चर्चा करते हुए वह कहती हैं कि मैं बिना चुनाव लड़े एक क्षेत्र की विधायक और सांसद हूं. मैंने सैकड़ों लोगों को चुनाव लड़ाया और टिकट नहीं मांगी है. अब तो लोग मुझे छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम कहते हैं. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोल रही है.