शुक्रवार 9 अगस्त को नगर निगम परिसर में जन समस्या निवारण पखवाड़े का अंतिम शिविर लगाया गया। इस शिविर में हर विभाग के स्टॉल लगाये गये और मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। नगरीय निकाय मंत्री की पहल पर पहली बार नगरीय निकायों में जनमानस की मूलभूत समस्याओं से अवगत होने और उनका निराकरण करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया था। नगर निगम रायगढ़ में इसके लिए कुल 10 शिविर आयोजित किये गये।

जन सामान्य की समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने के लिए पहली बार नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। रायगढ़ नगर निगम में इसके लिए कुल 10 शिविर आयोजित किये गये और लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद मौके पर ही उनका निराकरण किया गया। शुक्रवार 9 अगस्त को नगर निगम परिसर में इस पखवाड़े का आखिरी शिविर लगाया गया जहां सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की काफी भीड़ लगी रही। हर शिविर की तरह इस शिविर में भी अधिकांश लोग आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे तो वहीं नाली सफाई, बिजली समस्या को लेकर भी लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे। सभी की समस्याओं का शिविर में गंभीरता से सुना गया और यथासंभव मौके पर ही उनका समाधान किया गया।
रायगढ़ नगर निगम द्वारा लगाये गये जन समस्या निवारण शिविरों में तकरीबन 1975 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 13 सौ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि तकरीबन 6 सौ आवेदनों का समाधान किया जा रहा है। इनमें 90 प्रतिशत आवेदन मांगों से संबंधित है जिनका आने वाले समय में प्रमुखता के साथ निराकरण किया जायेगा।
