गुरूवार की दोपहर शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब चक्रधरनगर के टीवी टॉवर रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के गोदाम के ठीक बगल में स्थित चौकीदार क्वाटर में शार्ट सर्किट के बाद टायर फटने से आग लग गयी और देखते ही देखते इस आग ने भयावह रूप धारण कर दिया। गनीमत यह रही कि आग की लपटें गैस गोदाम तक पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने सिलेंडर्स को बाहर निकाल लिया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
च
क्रधरनगर अंतर्गत टीवी टॉवर रोड में एसपी गैस एजेंसी का गोदाम से लगकर स्थित चौकीदार क्वाटर में गुरूवार की दोपहर भीषण आग लग गयी और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि चौकीदार क्वाटर में पुराने टायरों के साथ ही रिजेक्टेड सिलेंडर रखे हुए थे जहां दोपहर के वक्त शार्ट सर्किट के बाद आग लगने से धमाके की आवाज के साथ टायर फटने शुरू हुए और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। चौकीदार क्वाटर से उठती आग की लपटों को देखकर लोग दंग रह गये। चूंकि चौकीदार क्वाटर से लगकर ही गैस सिलेंडर का गोदाम था लिहाजा खबर मिलते ही गैस एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से गैस सिलेंडर को आग की लपटों से दूर किया अन्यथा एक भयावह घटना हो सकती थी। खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी से आग पर काबू पाया जिसके बाद ही आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
पहले यह खबर उड़ी थी कि एचपी गैस के गोदाम में आगजनी की घटना हुई थी जिससे लोग काफी दहशत में आ गये थे मगर बाद में जब पता चला कि आग गोदाम नहीं बल्कि उससे लगकर स्थित चौकीदार के कमरे में लगी है तब कहीं जाकर लोगों की सांसों में सांस आयी क्योंकि जहां आगजनी की यह घटना हुई वह रिहायशी इलाका है। फिलहाल चक्रधरनगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
