चक्रधर समारोह मे अभी तक तीन प्रमुख कलाकारों का नाम फाइनल हो चुका है. इसमें प्रख्यात कलाकार अनूप जलोटा, कुमार विश्वास और हेमा मालिनी का नाम है. इस बार ऐसे नामचीन कलाकारों के समागम से चक्रधर समारोह मे चार चाँद लगेगी.

वीओ – लगभग पांच साल बाद चक्रधर समारोह वापस से पुरानी गरिमा के साथ होने जा रहा है. इस बार बड़े नामचीन कलाकारों को बुलाया जा रहा है. हेमामालिनी, अनूप जलोटा और कुमार विश्वास जैसे दिग्गज कलाकारों का आना फाइनल हो चुका है. नामचीन कलाकारों ने हामी भर दी है. इसके अलावा प्रख्यात बांसुरी वादक राकेश चौरसिया का नाम भी तय माना जा रहा है. शास्त्रीय गायन – वादन और नृत्य के अलावा पब्लिक डिमांड पर भी कलाकार आमंत्रित किए जा रहे हैं. कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास और टीम का पहुंचना तय हो चुका है. इस बार कवि सम्मेलन सबसे ज्यादा चर्चित कार्यक्रम होने वाला है. बता दें पांच साल पहले तक चक्रधर समारोह का ऐतिहासिक आयोजन होता था. कोविड के कारण बीच में रामलीला मैदान में आयोजन बंद कर दिया गया. इस साल से रामलीला मैदान में फिर से कार्यक्रम होगा. इसके लिए शासन से बजट भी मिलेगा. वहीं स्थानीय स्तर पर उद्योगों के सहयोग से कार्यक्रम होगा. इसलिए बड़े कलाकारों को बुलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आने की भी संभावना है.
प्रशासन ने 39 वें चक्रधर समारोह आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. सात सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन से समारोह की शुरुआत होगी. इस वर्ष यह समारोह नए कलेवर में होगा. इसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा आएंगे. वहीं हेमा मालिनी शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा कुमार विश्वास भी आएंगे.
