मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों की फिर से एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। इस बार तो डॉक्टरों के बड़ी लापरवाही जान पर बन आयी है और उसे जिंदा रखने के लिए उसका एक हाथ ही काटना पड़ रहा है। दरअसल, इस बच्ची को उल्टी-दस्त की शिकायत पर मेकाहारा में भर्ती कराया गया था मगर इलाज में लापरवाही की वजह से उसके हाथ में इंफेक्शन आ गया और अब उसे बचाने के लिए उसका एक हाथ काटना पड़ रहा है। ऐसे मंे परिजनों ने इस मामले में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है और इसके लिए दोषी मेकाहारा के डाक्टर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग है।

शहर के जूटमिल अंतर्गत मिट्ठुमुड़ा की रहने वाली मुस्कान रात्रे को बीते 4 अगस्त को उल्टी दस्त की शिकायत पर इलाज के लिए परिजन संत बाबा गुरूघासीदास मेमोरियल शासकीय चिकित्सालय लेकर गये थे। जहां बच्ची को मेकाहारा में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था मगर डॉक्टर द्वारा लिखे गये दवा और इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची के दाहिने हाथ ने काम करना बंद कर दिया और दवा का इंफेक्शन होने के कारण पूरा हाथ काला पड़ गया। जिस पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल से डॉक्टरों ने उसे रायपुर रिफर कर दिया। ऐसे में परिजन बच्ची को लेकर रायपुर हॉस्पीटल लेकर गये जहां बताया गया कि उसके शरीर में इंफेक्शन काफी बढ़ गया है और उसका इलाज करना संभव नहीं है और वहां से भी वापस रायगढ़ भेज दिया गया। रायगढ़ आने के बाद परिजन बच्ची को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि सिर्फ एक ही परिस्थिति में बच्ची की जान बचायी जा सकती है और वह है उसका दाहिना हाथ काटकर…। ऐसे में बच्ची को आपरेशन के लिए अस्पताल में छोड़ने के बाद परिजन मोहल्लेवासियों के साथ गुरूवार को एसपी आफिस पहुंचे और पुलिस कप्तान को एक शिकायत सौपते हुए इस पूरे मामले में लापरवाही बरतते हुए एक मासूम बच्ची को शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाने वाले मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के डाक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में इलाज में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं मगर इस बार यहां के डॉक्टरों द्वारा की गई गलती के चलते एक मासूम बच्ची को अपना एक हाथ गंवाना पड़ रहा है जिसका दर्द उसे जिंदगी भर सहना पड़ेगा। खास बात यह है कि बच्ची एक गरीब मजदूर परिवार से हैं और उसके पिता की भी मौत हो चुकी है।
