बारिश के बीच शहर की ज्यादातर सड़कें गड्ढों मे तब्दील हो रही हैं. वहीं सड़कों के गड्ढों को भरने की बजाय नगर निगम उसमें स्टॉपर लगा रहा है. जहाँ से गुजरते हुए लोगो की समस्या और बढ़ रही है.
स्वागत द्वार से क्या मंत्री, क्या नेता और क्या अधिकारी… सभी वीआईपी गुजरते हैं. लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि गड्ढे से सतर्क करने के लिए स्टॉपर लगा दिया गया है. लेकिन उसमें किसी ने भी गड्ढे को भरने का उपाय नहीं किया. इस गड्ढे का खामियाजा पूरे शहरवासी झेल रहे हैं.
पिछले दो-तीन दिनों से रायगढ़ में हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कों पर बने गड्ढे लोगों की परेशानी का सबब बन चुके हैं. दरअसल, निगम के द्वारा इन गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है. जिससे रास्ते मे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर मे एकमात्र यही सड़क नहीं बल्कि लगभग सभी सड़कों मे गड्ढे बने हैं. जिससे लोगों के लिए खतरा बराबर बना रहता है. गड्ढों से दुखी लोग निगम कर्मचारियो से पूछ रहे हैं कि इससे होनेवाली दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा.??
Raigarh बारिश के बीच शहर की ज्यादातर सड़कें गड्ढों मे तब्दील
Leave a comment
Leave a comment