छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए रामेन कुमार डेका छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल होंगे. 23 फरवरी, 2023 में छ्त्तीसगढ़ के 9वें राज्यपाल नियुक्त किए गए विश्व भूषण हरिचंदन को अभी किसी राज्य का प्रभार नहीं दिया गया है. 2000 में जन्में छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल D N सहाय थे.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने शनिवार देर रात विभिन्न राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति पर मुहर लगाई. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कुल 9 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ में रामेन कुमार डेका को नया राज्यपाल बनाया गया है, जो विश्व भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे
छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल होंगे रामेन कुमार डेका
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में रामेन कुमार डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. रामेन कुमार डेका छत्तीसगढ़ के दसवें राज्यपाल होंगे. 23 फरवरी, 2023 में छ्त्तीसगढ़ के 9वें राज्यपाल नियुक्त किए गए विश्व भूषण हरिचंदन को अभी किसी राज्य का प्रभार नहीं दिया गया है. बता दें, छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल D N सहाय बने थे.