रविवार 21 जुलाई को बरसते रिमझिम फुहारों के बीच रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शहर के खिलाड़ियों को एक और सौगात दी। वित्त मंत्री ने नटवर स्कूल ग्राउंड में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट कोर्ट और अत्याधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण कर इसे खिलाड़ियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे खेल सुविधाओं से खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा।


रायगढ़ के युवाओं का सपना अब धीरे-धीरे पूरा होता जा रहा है। ,खासकर खेल के क्षेत्र में लगातार यहां सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिसका सीधा लाभ युवा खिलाड़ियों को मिल रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में खेल सुविधाओं का विस्तार करने की घोषणा की थी और विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद रायगढ़ के 9 खेल मैदानों का चिन्हांकन कर वहां बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। इसमें रायगढ़ स्टेडियम में खेल सुविधाओं का शुभारंभ पहले की किया जा चुका है। रविवार को नटवर स्कूल में भी नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण कर इसे खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया गया। रविवार को बरसते रिमझिम फुहारों के बीच प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसका लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रायगढ़ के हर कोने में खेल सुविधायें मिलने लगेंगी।
नटवर स्कूल में खेल सुविधाओं की सौगात देने के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बैडमिंटन कोर्ट में उतर कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। रायगढ़ स्टेडियम की तरह ही नटवर स्कूल मैदान में भी बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट का लाभ खिलाड़ियों को दिन और रात दोनों समय मिलेगा। इसके लिए भी खिलाड़ियों को नगर निगम के साइड में जाकर अपना पंजीयन कराना पड़ेगा और अपना स्लॉट बुक कराना होगा।
किया
