शहर के सबसे पुराने कमला नेहरू पार्क का 26 लाख की लागत से उन्नयन किया जायेगा और यहां आने वाले लोगों के लिए सुविधायें बढ़ायी जायेंगी। रविवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसका भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने 10 करोड़ की लागत से रायगढ़ में कमला नेहरू गार्डन की तर्ज पर ही एक भव्य ग्रीन बेल्ट बनाने की घोषणा की और इसके लिए जल्द से जल्द जगह चिन्हांकित कर प्रपोजल भेजने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये।
कमला नेहरू पार्क के दिन अब बहुरने वाले हैं। शहर के सबसे पुराने इस पार्क का कायाकल्प कि या जायेगा। यहां आने वाले लोगों के अनुरूप यहां सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। बच्चों के लिए नये झुले लगाये जायेंगे तो वहीं बेहतर बैठक व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधायें मुहैय्या करायी जायेगी। इसके लिए 26 लाख की लागत से गार्डन के उन्नयन का काम होगा। रविवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसके लिए भूमिपूजन किया। इसके लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत की गई है। कमला नेहरू पार्क के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करने के बाद ओपी चौधरी ने सभा को भी संबोधित किया और कहा कि अब हर हफ्ते रायगढ़ के विकास यात्रा में कोई न कोई जुड़ेगा इसलिए प्रशासन भी अपने स्पीड की गेयर को बदल कर रखें क्योंकि अब रायगढ़ को टॉप गेयर पर आगे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने मंच से ही कमला नेहरू पार्क की तर्ज पर एक नया भव्य पार्क निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपये देने की भी घोषणा की और जिला प्रशासन को इसके लिए जल्द से जल्द जगह चिन्हांकित कर प्रपोजल बनाने के लिए कहा।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गार्डन परिसर में पौधारोपण भी किया और लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि रायगढ़ को हरा भरा बनाने के लिए हर कोने में पीपल और नीम के पौधे लगाये जायेंगे।