गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास पर आये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोसमनारा जाकर शिव की आराधना में लीन बाबा सत्यनारायण के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सुख समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उनके साथ थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार 21 जुलाई को रायगढ़ प्रवास पर थे। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने अघोर गुरूपीठ बनोरा आश्रम जाकर गुरू पूर्णिमा के पावन मौके पर गुरू बाबा प्रियदर्शीराम जी के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया तो वहीं उसके बाद वे कोसमनारा की ओर निकल गये। चूंकि गुरू पूर्णिमा पर साधु संतों का आशीर्वाद लिये जाने की परंपरा चली आ रही है, लिहाजा मुख्यमंत्री भी वित्तमंत्री ओपी चौधरी के साथ बाबा सत्यनारायण के दर्शन करने ओर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कोसमनारा पहुंचे। जहां उन्होंने वित्त मंत्री के साथ बाबा सत्यनारायण के दर्शन कर उनका आशीर्वाद मांगा और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की।
मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री आम भक्तों की तरह ही कोसमनारा धाम में प्रवेश किये और कतार में लगकर ही बाबा सत्यनारायण का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने बाबाधाम परिसर में ही स्थित मां जगदंबे की भी आराधना की और प्रदेश के सुख समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन और सेवादारों द्वारा उनका स्वागत करते हुए भेंट भी दिया।