मंत्रिमंडल परिवर्तन की खबरों पर फ़िलहाल विराम ?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में बदलाव हुआ है। मंत्री केदार कश्यप को अब नई जिम्मेदारी दी गई है, इसे लेकर आधी रात एक आदेश भी जारी हुआ। केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार भी दिया दिया गया है। केदार के पास वन-जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास-सहकारिता विभा
ग की जिम्मेदारी पहले से है।
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना आदेश में मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य विभाग दिए जाने की बात लिखी है। देर रात मंत्री केदार कश्यप को मुख्यमंत्री समय तमाम मंत्रियों ने इसके लिए बधाई दी।
राज्य सरकार ने संसदीय कार्यमंत्री के रुप में केदार कश्यप को प्रभार देकर फ़िलहाल मंत्रिमंडल परिवर्तन या कि पुनर्गठन पर संभवतः ब्रेक लगा दिया है। 22 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरु होना है। इस सत्र को देखते हुए क़यास थे कि, जल्द ही संसदीय कार्यमंत्री का प्रभार या तो किसी मंत्रिमंडल के सहयोगी को सौंपा जाएगा या फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा और किन्ही नए सहयोगी को सीएम साय यह दायित्व देंगे।
