जिसके चलते इन दिनों सड़क मे बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. गड्ढा मे चल पाना लोगों के लिए काफ़ी परेशानी हो रही है.
टीवी टॉवर से मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क मे हर रोज हज़ारो लोगों का आना जाना है. मेडिकल कॉलेज और एमसीएच मे इलाज कराने की उम्मीद मे सुबह से शाम.. और शाम से रात वाहने चलती हैं. कोई बाइक से तो कोई चार पहिया से अस्पताल जाता है. मगर मरीजों को असल मे यही परेशानी होती है. हिचकोले खाती वाहने ज़ब यहां से गुजरती है तो वाहन के अंदर बैठे मरीज अनायास ही परेशान होते है. सबसे ज़्यादा दिक्कत प्रसव पीड़िताओ को होती है…. मगर लचर सिस्टम के कारण कोई मरीज कहीं कुछ बोल नहीं पाता… और ना ही शिकायत करता है. सड़क मे बड़े बड़े गड्ढे इस बात के सुबूत हैं कि यहां नगर निगम लापरवाह और मुकदर्शक बना हुआ है. इसीलिए बरसात से पहले सड़क की मरम्मत भी नहीं कराई गई. अब इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
इस सड़क का टेंडर हो चुका है. चुनाव सम्पन्न होने के तत्काल बाद निगम ने टेंडर जारी किया.. लेकिन ऐन समय पर बारिश आ गई… और निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. यहां सवाल निर्माण को लेकर नहीं है.. बल्कि बरसात को देखते हुए मरम्मत को लेकर है. नगर निगम यदि चाहता तो कम से कम सड़क के गड्ढे भर जाते. जिससे राहगीरों को परेशान नहीं होना पड़ता.